इस समूह को बनाने का एक मात्र मकसद आजादी पाने के लिए हमारे देश के हजारों लोगों ने जो कुर्वानी दी है उस कुर्वानी को हमेशा याद रखना और उन्होंने जिस आजाद भारत की कल्पना की थी उस सोच को साकार करने के लिए अपनी और से हर सम्भव कोशिश करना, सिर्फ इंटरनेट पर ही नही वास्तविक धरातल पर ऐसे लोगों को एक मंच पर लाकर खड़ा करना जिन के अंदर देश के लिए कुछ करने की इच्छा, लालशा इस हद तक को हो की अपने जीवन और देश में से एक को चुनने का मौका आने पर वो देश हित के लिए जान दे भी सके और जान ले भी सकें.
सोमवार, 28 जून 2010
वन्दे मातरम दोस्तों,
***मेरा भारत महान,
जनता भूखी परेशान,
नेता भ्रष्ट बे इमान,
फिर भी मेरा भारत महान****
युवा फिरता बेरोजगार,
चौ तरफा महगाई मार,
आतंकी करते वार पे वार,
माफ़ उन्हें हम करते यार,
जीवन बना शमसान,
फिर भी मेरा भारत है महान,****
चौ तरफा रिशवत का जोर,
हम नैतिकता का करते शोर,
देश हमारा चला किस ओर,
कोई ना इसपे करता गौर,
भ्रष्ट का हम करते गुणगान,
फिर मेरा भारत है महान*****
जय हिंद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें